जयपुर न्यूज डेस्कः जयपुर के जगतपुरा स्थित आशियाना ग्रीनवुड अपार्टमेंट में आज तड़के एक बघेरे के घुसने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ निवासियों ने अपार्टमेंट परिसर में बघेरे को देखा, जिससे सभी लोग घबराकर अपने-अपने घरों के भीतर चले गए। इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बघेरे की खोजबीन शुरू की। टीम ने कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बघेरे की मौजूदगी की जांच की, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उसका कोई ठोस पता नहीं चला। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि संभावना है कि बघेरा पास के जंगलों से भटककर कॉलोनी में आ गया हो, लेकिन फिर वापस जंगल की ओर लौट गया हो।
फिलहाल, वन विभाग ने अपार्टमेंट निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आश्वासन दिया है कि बघेरे पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।